हर पंथ की देखी सनातन में व्याख्या!!#अशोकबिन्दु

एक नए अहसास के साथ!!#अशोकबिन्दु
21 मई से 21 जून तक....

चले पथ,
पंथ चले सारे-
हर कोई बस उस अनन्त में,
सागर में कुम्भ- कुम्भ में सागर!
लामबद्ध सारी कायनात,
सागर में डूब जाना #इहराम !!
हमसब,
आत्माओं के रूप में -
सहचर्य अनन्त यात्रा पथ!
दिव्य प्रकाश - #तुर
दिव्य प्रकाश लीन - #कुतुब 
प्रकाश में लीन जो वो -#भारत
जय जय भारत, जय हो भारतीयता पथ !!

जो ईश्वर में लीन वो - #सलम
कौन जाने #सलमान के पीछे का रहस्य?
प्रकाश में जो बंधा वो -#लाम
कौन जाने #इस्लाम के पीछे का रहस्य?
शब्दों की भाषा से निकल,
एक योगी ने तो महसूस किया है -#असल!
जाति-मजहब में जो बंटा वो कैसे हो गया -#सन्त?
सारी कायनात का जो साक्षी वह -#ऋषि
धन्य!भारत, धन्य भारतीयता पथ!!
जो छिपाए दुश्मन के पंथ में भी सनातन व्याख्या,
जय हो भारत, जय हो भारतीयता पथ!! #अशोकबिन्दु

   19
1 Comments

Seema Priyadarshini sahay

22-May-2022 07:37 PM

बहुत खूबसूरत

Reply